Vistaar NEWS

IND vs SA: रांची के बाद रायपुर के मैदान में भी घुसा फैन, किंग कोहली के छुए पैर, कंधों पर उठाकर सिक्योरिटी ने किया बाहर, Video

virat kohli fan enters ground ind vs sa

विराट कोहली के पास पहुंचा उतावला फैन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर विराट कोहली के लिए फैंस का जुनून देखने को मिला. मैच के बीच में ही एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और सीधे विराट कोहली के पास पहुंचकर उनके पैर छूने लगा. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोहली के लिए उनके फैंस का जुनून किसी सीमा को नहीं मानता, जो कभी-कभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर देता है.

मैदान में सुरक्षा में सेंध

यह घटना भारतीय पारी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के समय हुई, जब विराट कोहली अपने वनडे करियर का 76वां अर्धशतक जड़ चुके थे. अचानक, स्टेडियम में मौजूद एक फैन सिक्योरिटी से बचते हुए मैदान के अंदर दौड़ पड़ा. फैन तेजी से कोहली की ओर लपका और बिना किसी देरी के उनके पास पहुंचकर उनके पैर छूने के लिए झुक गया. कोहली ने इस स्थिति को शांति से संभाला. जैसे ही वह प्रशंसक उनके पैरों में गिरा, कोहली ने उसे प्यार से उठाया और दूर जाने का इशारा किया.

कंधों पर उठाकर किया बाहर

इस तरह की घटनाएं खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ी करती हैं. इससे पहले रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच के दौरान भी कोहली का एक फैंन उनके पास पहुंच गया था. रायपुर में जब फैन पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. उसे सिक्योरिटी ने अपने कंधों पर उठाकर मैदान से बाहकर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या की वापसी

Exit mobile version