IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 सालों के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर चैंपियंस की लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करा लिया. मैच खत्म होने से कुछ गेंद पहले ही तय हो गया था कि आरसीबी अब पहला खिताब जीतने जा रही है और ये देखते ही विराट कोहली बेहद भावुक हो गए थे. वे चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.
एक ही टीम के लिए 18वें सीजन में उतरने वाले विराट कोहली के लिए 17 सालों तक ट्रॉफी के बिना रहना आसान नहीं था. इस टीम को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल होना पड़ा लेकिन न इनके फैंस ने इनका साथ छोड़ा और न विराट कोहली ने हिम्मत हारी. वे हर साल उसी ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरते रहे. लेकिन आखिरकार 3 मई, 2025 की वो शाम आरसीबी के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आई जब अहमदाबाद में इस टीम ने पंजाब के जीत के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी. जवाब में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन प्रियांश आर्या का विकेट गिरा तो आरसीबी की मैच में वापसी हो गई. लेकिन सबसे बड़ा विकेट पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का था जो महज एक रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने. तब पंजाब का स्कोर 79 था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: 17 साल का इंतजार खत्म, आरसीबी ने फाइनल में पंजाब को हराकर जीता पहला खिताब
तीसरे नंबर पर आए जोस इंग्लिश (39) ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन क्रुणल पंड्या ने प्रभसिमरन के बाद इंग्लिश के रूप में अपना दूसरा शिकार करते हुए आरसीबी को मुकाबले में ला दिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. शशांक सिंह ने जरूर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन आखिर में वे भी इस दिलेर पारी के दम को पंजाब को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी ने 17 सालों के बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
