Vistaar NEWS

IND vs AUS: बीच मैदान पर कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, लगा 20% का जुर्माना

Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच गरमा-गरमी हो गई. कोहली ने कोंस्टास को कंधा मार दिया था. जिस पर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने कोहली पर 20% मैच फीस और 1 डिमेरिट प्वाइंट लगाया है. 19 साल के कोंस्टास ने डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

विराट कोहली को मिली सजा

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने बुलाया. कोहली ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद रेफरी ने उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया. कोहली की 20% मैच फीस काटी गई और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया. राहत की बात यह रही कि उन्हें सस्पेंशन का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मैच के दौरान 10वें ओवर के बाद विराट कोहली और 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच कहासुनी हो गई. कोहली से अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जाते हुए कोंस्टास को कंधे से धक्का लग गया, जिससे मामला गर्मा गया और दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा.

रवि शास्त्री ने जताई नाराजगी

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री, जो इस समय मेलबर्न टेस्ट की कमेंट्री कर रहे हैं, ने भी विराट कोहली के इस व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने कहा, “विराट कोहली को इस तरह की हरकत करने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे उनकी छवि खराब होती है.”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311-6, बुमराह ने 3 विकेट झटककर कराई टीम इंडिया की वापसी

सैम कॉन्स्टस का शानदार डेब्यू

इस विवाद के बावजूद सैम कॉन्स्टस ने शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अपने पहले टेस्ट मैच में 65 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो शानदार छक्के जड़े और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी इस पारी में उस्मान ख्वाजा का भी साथ मिला, और दोनों ने मिलकर 89 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

Exit mobile version