Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद, जहां एक ओर भारतीय खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ सही नजर नहीं आ रहा है. इस वीडियो में पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों के पास कैमरे में कुछ कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में विराट कोहली अपने फोन देखते हुए सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जा रहे हैं. उनके सामने ही हेड कोच गौतम गंभीर खड़े दिखाई देते हैं. वीडियो में यह दिख रहा है कि कोहली अपने फोन में देखते हुए गंभीर को बिना देखे या उनसे कोई बातचीत किए बिना आगे बढ़ गए, जबकि गंभीर उनकी ओर देखते रहे.
Kohli completely ignored gambhir after win 😭😭 pic.twitter.com/XNBwPZPN0q
— ADITYA (@Wxtreme10) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: रांची ODI में जीत के तुरंत बाद रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई थी बहस? वायरल फोटोज ने उठाए कई सवाल
सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
यह घटना चौंकाने वाली है क्योंकि मैच के दौरान गंभीर ने विराट कोहली के शानदार शतक जड़ने पर गहरी खुशी जाहिर की. गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों ने खड़े होकर तालियां बजाई थीं. जब कोहली शतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौटे थे, तो ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने उन्हें गले भी लगाया था. ऐसे में जीत के बाद कथित तौर पर हुई यह ‘नजरअंदाजी’ सोशल मीडिया पर बहस का नया मुद्दा बन गई है.
