Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद BCCI का सख्त निर्देश है कि सभी सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भाग लें. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. इस बीच, दिल्ली की संभावित टीम में विराट कोहली का नाम भी शामिल किया गया है. हालांकि, कोहली ने अब तक DDCA से रणजी खेलने के बारे में कोई संपर्क नहीं किया है.
कोहली की भागीदारी पर संशय
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की गर्दन में मोच आई है, जिसके कारण उन्होंने इंजेक्शन लिया है. इसके चलते संभावना है कि कोहली रणजी ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों में से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. DDCA के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अगर कोहली उपलब्ध होंगे तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा खराब
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन औसत रहा. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने शतक जरूर लगाया था, लेकिन बाकी मैचों में वह फ्लॉप रहे. इस सीरीज में उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में केवल 190 रन बनाए. उनके आउट होने की मुख्य वजह तकनीकी कमियां और ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष रही.
ऋषभ पंत ने दी अपनी पुष्टि
दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. पंत का शामिल होना दिल्ली टीम के लिए बड़ा फायदा होगा, क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Sitanshu Kotak? जो बने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच, घरेलू क्रिकेट में बना चुके हैं 8000 से ज्यादा रन
BCCI ने घरेलू क्रिकेट को किया अनिवार्य
हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 10 नियन जारी किए हैं. इन नियमों में से एक नियम घरेलू क्रिकेट को सभी के लिए अनिवार्य बनाता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को इस फैसले की बड़ी वजह माना जा रहा है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत सभी दूसरे चरण में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं.