Virat Kohli Instagram: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार की रात अचानक गायब हो गया. 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अब सर्च में दिखाई नहीं दे रहा है. जैसे ही उनका अकाउंट सर्च से गायब हुआ, उसके कुछ ही देर के अंदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विराट कोहली से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे. खास बात यह है कि उनके भाई विकास कोहली का अकाउंट भी उसी समय बंद हुआ है. अभी तक विराट या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे फैंस के बीच ‘डिजिटल डिटॉक्स’ से लेकर ‘अकाउंट हैकिंग’ तक की अटकलें तेज हो गई हैं.
विराट कोहली के फैंस जब गुरुवार की रात इंस्टाग्राम अकाउंट सर्च करने लगे तो वहां पर ‘पेज नॉट अवेलेबल’ का एरर मैसेज दिखा. यह देखते ही फैंस में खलबली मच गई. जब काफी देर तक ओपेन नहीं हुआ तो कई प्रकार की अटकलें की लगाने लगे. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर विराट ट्रेंड करने लगे. फैंस को डर सताने लगा कि कहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया को बॉय तो नहीं कह दिया. यह न केवल फैंस तक ही सीमित रहा बल्कि क्रिकेट जगत में भी चर्चा का विषय बन गया.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार सुबह अचानक गायब हो गया। 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह अकाउंट अब सर्च में दिखाई नहीं दे रहा है। खास बात यह है कि उनके भाई विकास कोहली का अकाउंट भी उसी समय बंद हुआ है। अभी तक विराट या उनकी टीम की तरफ से… pic.twitter.com/g72TmwOiPV
— Vistaar News (@VistaarNews) January 30, 2026
अटकलों का बाजार गर्म
- विराट कोहली के अकाउंट गायब होने पर पहले सब को लगा कि टेक्निकल समस्या हो सकती है, लेकिन जब काफी देर तक नहीं खुला, तो चिंता जाहिर करने लगे. कुछ ने हैकिंग की घटना की अटकलें लगाई तो कुछ ने छोड़ने का फैसला लेने की बात कही.
- हालांकि, अभी तक विराट कोहली की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि पता चल कि आखिर सच्चाई क्या है? विराट कोहली के बयान के बाद ही असली पता चल पाएगा, कि आखिर इंस्टाग्राम पर क्या समस्या आ रही थी.
ये भी पढ़ेंः खटपट की अटकलों के बीच राहुल गांधी और खड़गे से मिले शशि थरूर, जानिए क्या बोले
‘Hopper HQ’ लिस्ट में टॉप-20 में शामिल Virat
इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन फॉलोवर वाले विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं. विराट का नाम टॉप इंस्टाग्राम अर्नर्स की ‘Hopper HQ’ लिस्ट में टॉप-20 में शामिल है. जानकारी के अनुसार, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए करीब 14 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जो भारत में सबसे अधिक है.
