Virat Kohli: इंटरनेशन क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी विराट कोहली का जलवा नजर आता है. कोहली ने अपने 18 साल के आईपीएल करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े और कई बनाए हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम का कर्स खत्म हो गया और फाइनल मैच में पंजाब को हराकर पहला खिताब जीत लिया. लेकिन अब कोहली के संन्यास की खबर सामने आ रही है.
इसके बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली अब को भी अलविदा कह देंगे. बता दें कि टी20 और टेस्ट से कोहली पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. अगर वे आईपीएल से बाहर होते हैं तो उनके करोंड़ों फैंस के लिए बड़ा झटका होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली ने आने वाले सीजन के लिए आरसीबी टीम के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है. जिसके बाद संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.
क्या कोहली लेंगे संन्यास?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के साथ कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है. यह प्लेयर कॉन्ट्रेक्ट से अलग होता है. इसके तहत टीम किसी ब्रांड से वादा करते है कि आईपीएल के दौरान उनके खिलाड़ी ब्रांड के लिए एड बनाएंगे. इसमें एक पैकेज डील होती है और आईपीएल के दौरान कंपनी के लिए एड बनाए जाते हैं. आपने आईपीएल के दौरान कई एड देखें होंगे जिनमें टीम के कई खिलाड़ी एक एड में नजर आते हैं. आमतौर पर इस तरह के एड कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट के तहत बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में भारत ने दर्ज की जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात, 2-0 से जीती सीरीज
विराट कोहली ने आरसीबी के साथ कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है. इसका यह मतलब नहीं है कि कोहली आईपीएल को अलविदा कह देंगे. दरहसल कोहली किसी कंपनी के लिए एड नहीं करना चाह रहे होंगे. शायद इसलिए उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया होगा. कोहली जैसे खिलाड़ी के ऐसा करना आम बात है क्रिकेट की दुनिया में उनका स्टेटस काफी बड़ा है. टीम को कई बार उनके अनुसार चलना पड़ता है.
