IND vs SA: भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में, उन्होंने अपनी 53वीं ODI सेंचुरी जड़ दी है. यह इस सीरीज़ में कोहली का दूसरा शतक है. इससे पहले रांची में कोहली ने 135 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाकर सचिन तेंजुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाते हुए 93 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का 7वां वनडे शतक है. यह उनके करियर में 12वां मौका है जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार दो मैचों में शतक लगाए हों. इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंदुलकर का पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. किसी एक फॉर्मेट में एक नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक (46) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Play it on loop ➿
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Just like Virat Kohli 😎💯
Yet another masterful knock! 🫡
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WYbSDLEQRo
इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने वनडे में ओपनिंग करते हुए 45 शतक जड़े थे. विराट ने आज सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोहली ने आज इस शतक के साथ 4 देशों के खिलाफ 10 या ज्यादा शतक लगाने का कारनामा कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 या 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं. सचिन ने यह काम 3 देशों के खिलाफ किया था.
एक फॉर्मेट में बैटिंग पोजीशन पर सबसे ज़्यादा 100
46 – ODI में विराट कोहली (नंबर 3 पर)*
45 – ODI में सचिन तेंदुलकर (ओपनर)
44 – टेस्ट में सचिन तेंदुलकर (नंबर 4 पर)
37 – टेस्ट में कुमार संगकारा (नंबर 3 पर)
35 – टेस्ट में जैक कैलिस (नंबर 4 पर)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा ODI शतक
7– विराट कोहली (30)*
5 – डेविड वॉर्नर (30)
5 – सचिन तेंदुलकर (57)
4 – केन विलियमसन (19)
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा करियर का पहला शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे तेज सेंचुरी
