Vistaar NEWS

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अनुष्का और बच्चों संग वृंदावन पहुंचे Virat Kohli, प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद

Virat Kohli

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे और वहां प्रेम व भक्ति का आशीर्वाद मांगा. दोनों पहले भी वृंदावन के प्रसिद्ध संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा दोनों बाबा नीम करौली के कैंची धाम और उज्जैन के महाकाल मंदिर भी दर्शन के लिए गए हैं. यह जोड़ी अपनी भक्ति और आध्यात्मिक झुकाव के कारण सुर्खियों में बनी रहती है.

प्रेमानंद महाराज से दूसरी बार मुलाकात

वृंदावन के संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के दर्शन के लिए देश-विदेश की कई प्रसिद्ध हस्तियां पहुंचती हैं. विराट और अनुष्का भी दूसरी बार महाराज से मिलने पहुंचे. इस दौरान विराट ने महाराज के चरणों में घुटनों के बल प्रणाम किया, जबकि अनुष्का ने दंडवत प्रणाम करते हुए आशीर्वाद लिया.

अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से अपने मन की बात साझा करते हुए कहा, “पिछली बार जब हम आए थे, तब मेरे मन में कई सवाल थे. हालांकि, वहां जो भी लोग बैठे थे, उन्होंने मेरे सवालों जैसे ही प्रश्न पूछ लिए. मैंने महसूस किया कि मेरे सवालों के जवाब मुझे अपने आप मिल रहे थे.” इस बार अनुष्का ने महाराज से प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद मांगा.

प्रेमानंद महाराज का संदेश

प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का को आशीर्वाद देते हुए कहा, “संसार के यश और सम्मान के बीच भक्ति की ओर झुकाव बहुत कठिन होता है. लेकिन विराट और अनुष्का जैसे लोग बहादुर हैं, जो भक्ति और प्रेम को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं. भक्ति से ऊपर कुछ भी नहीं है. नाम जाप करो, खुश रहो और आनंद से जीवन जियो.”

यह भी पढ़ें: “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं…” – Ravi Ashwin के बयान पर बखेड़ा, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहली

खेल के मैदान पर विराट का प्रदर्शन हाल के दिनों में उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय रहा है. हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने पांच मैचों की नौ पारियों में मात्र 190 रन बनाए. हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाकर उन्होंने अपना जलवा दिखाया.

Exit mobile version