Vistaar NEWS

Virat Kohli Retires: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब केवल ODI खेलते नजर आएंगे

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli Retires from Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. विराट (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद विराट कोहली भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विराट की इस घोषणा से कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब नए कप्तान की तलाश तेज हो गई है.

विराट कोहली ने 3 दिनों पहले ही बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. हालांकि, सोमवार को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये यह ऐलान किया कि वे अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा.”

कोहली ने आगे लिखा, “सफेद जर्सी में खेलना बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन ये हमेशा आपके साथ रहते हैं. आज जब मैं इस फॉर्मैट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है.”

सिडनी में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

व‍िराट कोहली का हालिया टेस्ट फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था, जितना उनसे फैंस को उम्मीदें रही थीं. विराट ने ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जहां वे संघर्ष करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जल्द ही शुरू होगा आईपीएल, BCCI कर सकती है ऐलान, 30 मई को खेला जा सकता है फाइनल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था पहला टेस्ट

सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में कोहली ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. भारत इस टेस्ट सीरीज को 1-3 से हार गया था. हालांकि, विराट ने दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और पर्थ में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद वे इस लय को बरकरार नहीं रख पाए थे. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में किया था. इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे.

टेस्ट में हैं विराट के 30 शतक

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में किया था. इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. किंग कोहली के नाम से फेमस विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़ने के साथ कई मैचों में भारत को जीत दिलाई. एक वक्त था जब कोहली का औसत 52 से भी ऊपर था लेकिन लगातार गिरती फॉर्म ने उनके औसत को भी काफी प्रभावित किया.

Exit mobile version