Vistaar NEWS

Virat Kohli का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, क्या वनडे से रिटायरमेंट की अफवाहों का मिला जवाब?

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: पर्थ में टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंची है, और विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2025 फाइनल के बाद कोहली पहली बार मैदान पर नजर आने वाले हैं. इस बार उनके बल्ले की चर्चा नहीं हो रही है, बल्कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट की है. जिसे फैंस 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी जोड़ कर देख रहे थे.

विराट कोहली का पोस्ट वायरल

हाल ही में कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं.” कोहली के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “विराट अभी खत्म नहीं हुए हैं. असली कोहली अब मैदान में लौटने वाले हैं.” कोहली के पोस्ट करने के कुछ मिनटों बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन यह पोस्ट भी एक एड था.

दरअसल, कुछ समय से यह चर्चा थी कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. इस सीरीज को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पर्थ वनडे शायद उनका आखिरी वनडे मुकाबला हो. लेकिन कोहली के इस पोस्ट ने इन अफवाहों पर रोक लगा दी है.

लंबे समय के बाद खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले थे, जहां भारत को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शतक और सेमीफाइनल में 84 रनों की दमदार खेली थी. अब 19 अक्टूबर को पर्थ में मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान की जीत से भारत की बढ़ी मुश्किलें, पॉइन्ट्स टेबल में हुआ नुकसान

Exit mobile version