IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गवाकर 124 रन बना लिए हैं. कैरी और रेनशॉ बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच में विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा है. उन्होंने गोली की रफ्तार से जा रही गेंद को पलक झपकते ही लपक लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहली ने लपका शानदार कैच
भारतीय गेंदबाजी के दौरान 23वें ओवर में जब सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. तब शॉर्ट ने उनकी गेंद पर तेज स्वीप शोट जड़ दिया. लेकिन वहां विराट कोहली ने शानदार रिएक्शन दिखाते हुए तेजी से कैच पकड़ लिया. इस कैच के बाद बल्लेबाज शॉर्ट में शौक नजर आए. इस शानदार कैट को पकड़ने के लिए कोहली ने केवल 0.69 सैकेंड का रिएक्शन टाइम लिया था. कोहली के लिए एख बल्लेबाज के रूप में यह दौरा यादगार नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाया है. फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से वापस लिया नाम
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.
