Vistaar NEWS

बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में कोहली की नजरें सिर्फ जीत पर नहीं पर इन महारिकॉर्ड्स पर भी होगी.

1. सबसे तेज 27,000 अंतर्राष्ट्रीय रन

विराट कोहली के पास सबसे तेज 27,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का सुनहरा मौका है. वर्तमान में यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 623 पारियों में यह मुकाम हांसिल किया था. कोहली ने अब तक 591 पारियों में 26,942 रन बना लिए हैं और उन्हें 27,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए मात्र 58 रन बनाने हैं. अगर कोहली ऐसा कर लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली 600 पारियों में 27000 रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज होंगे.

2. घरेलू सरजमीं पर 12,000 अंतर्राष्ट्रीय रन

विराट कोहली को भारतीय सरजमीं पर 12,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए मात्र 11 रनों की जरूरत है. इस रिकॉर्ड की  खास बात यह है कि कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते एक्टिव खिलाड़ी होंगे. घरेलू मैदान पर कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है.

3. टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की स्थिति हमेशा ही मजबूत रही है. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 8,848 रन बना लिए हैं और उन्हें 9,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 152 रन बनाने है. अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में यह रिकॉर्ड बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे.

4. 100 फिफ्टी प्लस स्कोर

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरा करने के बेहद करीब हैं. यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतक या उससे ज्यादा स्कोर बना लेते हैं, तो टेस्ट में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

5. सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक लगाए हैं, जो कि सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर में लगाए गए 29 शतकों के बराबर है. अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एक और शतक लगा लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज होंगे.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: बांग्लादेश सीरीज से पहले कप्तान रोहित ने इन तीन खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बात

Exit mobile version