Vistaar NEWS

IND vs AUS: एक और कीर्तिमान के करीब Virat Kohli, एडिलेड में तोड़ सकते हैं ब्रेडमैन का 76 साल पुराना ये रिकॉर्ड

Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत रही. अब सभी की निगाहें एडिलेड ओवल पर होने वाले दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जो 6 दिसंबर से खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट में शानदार वापसी करने वाले विराट कोहली का बल्ला एडिलेड ओवल में हमेशा ही आग उगलता है.

ब्रेडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड पर नजर

कोहली इस मैच में डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है. किसी एक देश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने की रिकॉर्ड ब्रेडमैन के नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में कुल 11 शतक लगाए हैं.

कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 10 शतक लगा चुके हैं. इन 10 शतकों में 7 टेस्ट शतक और 3 वनडे शतक शामिल हैं. कोहली एक शतक लगाते ही इस महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

एडिलेड में धमाके की उम्मीद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस मैच में सबकी नजरें होंगी. कोहली का रिकॉर्ड एडिलेड में शानदार रहा है. इस मैदान पर कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन बनाए हैं.

एडिलेड में उनके बल्ले से अब तक पांच शतक निकल चुके हैं, जिसमें तीन टेस्ट और दो वनडे शतक शामिल हैं. कोहली अगर इस मैच में 43 रन और बना लेते हैं तो एडिलेड में 1000 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.

2014 में, जब कोहली ने एडिलेड में पहली बार कप्तानी की थी, उन्होंने दोनों पारियों में शतक (115 और 141) जड़ा था. हालांकि भारत वह मैच 48 रनों से हार गया था, लेकिन कोहली के प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में विराट का दबदबा

विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 56.03 की औसत से 1457 रन बनाए हैं. इनमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया गया 169 रनों का स्कोर उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. कोहली ने 2014-15 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है.

यह भी पढ़ें: सालों बाद सचिन तेंदुलकर से मिलकर भावुक हुए विनोद कांबली, Video Viral

डे-नाइट टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन

गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैचों में कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट मैचों में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.

हालांकि, पिछली चार पारियों में कोहली का प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन एडिलेड के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि वह इस बार बड़ा स्कोर करेंगे.

Exit mobile version