Vistaar NEWS

Virat Kohli: विजय हजारे में आज दिखेगा कोहली का जलवा, 15 साल बाद वापसी में बना सकते हैं ये बडा रिकॉर्ड

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: आज आंध्रा और दिल्ली के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते नजर आ रहे हैं. कोहली आज 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला किया है. इस मैच में विराट कोहली केवल एक रन बनाकर बड़ा रिकॉऱ् अपने नाम कर लेंगे.

बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

कोहली जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो केवल 1 रन बनाकर लिस्ट करियर में 16 हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली ने अब तक 15,999 लिस्ट ए रन बनाए हैं. इस मैच में एक रन बनाकर कोहली लिस्ट ए करियर में 16 हजार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 17 विजय हजारे मैचों में 910 रन बनाए हैं.

क्यों लिया यह फैसला?

बीसीसीआई ने हाल ही में सीनियर खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनिवार्यता पर जोर दिया है. इसके साथ टी20 और टेस्ट के रिटायर हो चुके कोहली को इन मैचों से जरूरी मैच टाइम मिलेगा. दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिए भी क्रिकेट के इतने बड़े दिग्गज से कई चीजें सीखने को मिलेंगी. उनके इस मैच के लिए फैंस में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले BCCI ने महिला क्रिकेटरों को दिया तोहफा, 2.5 गुना तक बढ़ाई सैलरी, जानें कितनी मिलेगी मैच फीस

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): अर्पित राणा, प्रियांश आर्य, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी

आंध्र (प्लेइंग इलेवन): श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराना विजय, सत्यनारायण राजू, एसडीएनवी प्रसाद

Exit mobile version