Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. कुछ दी दिनों भारतीय सेलेक्टर्स टीम का भी ऐलान कर सकते हैं. लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़े झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके संन्यास के बाद टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन अब रोहित के संन्यास के बाद ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
कोहली ने संन्यास का बनाया मन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया है. कोहली ने इस बात की जानकारी बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों को दे दी है. लेकिन बीसीसीआई ने उनसे आने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए, अपने फैसले पर विचार करने को कहा है. कोहली ने अब तक इस पर जबाव नहीं दिया है.
कोहली के इस फैसले से पहले रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि विराट कोहली इस साल की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से संन्यास के बार में सोच रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया और फिर सभी टेस्ट में कोहली बाहरी जाती गेंदों का शिकार बन गए.
यह भी पढ़ें: भारत में हो सकता है WTC 2027 का फाइनल, BCCI ने जताई मेजबानी में दिलचस्पी
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 123 मैचों में 46 के औसत से 9,230 रन बनाए हैं. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में कोहली का हाई स्कोर 254 रन का रहा है. साथ ही उन्होंने 7 बार 200 का आंकड़ा भी पार किया है. एक कप्तान के रूप में कोहली का योगदान बड़ा ही सराहनीय रहा है. उन्होंने कुल 68 मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 मैचों में जीत दर्ज की है.
