Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. 2012 के बाद यह पहली बार होगा जब कोहली रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे. हालांकि, गर्दन में खिंचाव के कारण वह 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे. डीडीसीए को कोहली ने जानकारी दी है कि वह रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
चोट के कारण पिछला मैच छोड़ा
विराट कोहली को गर्दन में हल्की चोट लगी थी. यह चोट ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के दौरान लगी, जिसे भारतीय टीम के फिजियो ने देखा. कोहली ने लाल गेंद के प्रारूप में दिल्ली के लिए आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. दिल्ली टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला विराट का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार नहीं रहा. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के साथ शुरुआत करने के बावजूद, वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में वह सिर्फ 190 रन ही बना सके और उनका औसत 23.75 रहा.
घरेलू क्रिकेट में खेलना अब अनिवार्य
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. बोर्ड ने नई नीतियां जारी करते हुए कहा कि नेशनल टीम और सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना जरूरी है. इस नियम का उद्देश्य खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़े रखना, युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उनकी मैच फिटनेस सुनिश्चित करना है.
यह भी पढ़ें: “मुझे सबसे ज्यादा टेंशन पंजाब किंग्स की थी.” Rishabh Pant ने IPL Auction पर PBKS को लेकर क्यों कहा ऐसा?
कोहली की वापसी पर निगाहें
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में लौटना भारतीय क्रिकेट के फैन्स और घरेलू क्रिकेट के लिए एक बड़ा अवसर है. उनकी मौजूदगी से न केवल दिल्ली टीम का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की रुचि को भी बढ़ावा देगा. अब सभी की निगाहें 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां कोहली अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
