Vistaar NEWS

‘… टूट गया हूँ’, Bengaluru Stampede पर विराट कोहली का रिएक्शन, भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत

Virat Kohli

विराट कोहली

Bangalore Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली IPL जीत के जश्न के दौरान बुधवार, 4 जून को अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब हजारों प्रशंसक RCB की ऐतिहासिक जीत का उत्सव मनाने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के पास जमा हुए थे. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. खास कर RCB प्लेयर्स के लिए, क्योंकि जश्न का माहौल मातम में बदल गया.

भगदड़ ने विराट को तोड़ा

RCB के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर RCB के आधिकारिक बयान को साझा करते हुए लिखा- ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं.’ कोहली का यह भावुक संदेश उनके दर्द और संवेदनशीलता को दर्शाता है. उनकी पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी RCB के बयान को साझा करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी पोस्ट की, जिससे उनकी संवेदना व्यक्त हुई.

RCB प्लेयर्स ने भी जताया दुःख

विराट कोहली के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं साझा कीं. फाफ डु प्लेसिस ने X पर लिखा- ‘हमारी जीत का जश्न इस त्रासदी ने छीन लिया. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.’ वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने कहा- ‘हम अपने प्रशंसकों के लिए खेलते हैं, लेकिन आज का दिन दुखद है. हम उनके साथ हैं.’ RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी एक भावुक पोस्ट में लिखा- ‘हमारी जीत का उत्सव अधूरा रह गया. जिन्होंने हमें सपोर्ट किया, उनके लिए यह दुख असहनीय है.’ अन्य खिलाड़ियों जैसे ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं है.

कैसे मची भगदड़ ?

हादसे का कारण भीड़ का बेकाबू होना और आयोजन में समन्वय की कमी बताया जा रहा है. RCB ने X पर एक पोस्ट में घोषणा की थी कि शाम 5 बजे एक विक्ट्री परेड होगा, जिसमें सीमित फ्री पास उपलब्ध होंगे. हालांकि, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11:56 बजे साफ कर दिया था कि कोई परेड नहीं होगी, केवल स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा. इस भ्रम ने भीड़ को और बढ़ा दिया, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई. सूत्रों के अनुसार, स्टेडियम के पास एक नाले पर रखा अस्थायी स्लैब भीड़ के दबाव में टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: अफवाह, अफरा-तफरी, लाठीचार्ज और भगदड़…बेंगलुरु हादसे की ये है कहानी

RCB ने अपने ऑफिसियल बयान में कहा- ‘हमने 18 साल तक इस कप का इंतजार किया, लेकिन प्रशंसकों की भावनाओं को समझना होगा.’ जैसे ही घटना की सूचना मिली, सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्यक्रम को तुरंत छोटा कर दिया गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये के मुआवजे व घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और अन्य हस्तियों ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. हादसे में 13 से 35 वर्ष की आयु के लोग मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. घायलों का इलाज बेंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Exit mobile version