Vistaar NEWS

“कुत्ते की दुम…टेढ़ी की टेढ़ी”, पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग

Virendra Sehwag: भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हो गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया. भारत ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. सेना ने पाकिस्तान के 10 से भी ज्यादा एयरबेस को निशाने पर लेकर गहरा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन कल रात को एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भड़क गए.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में लिखा था कि कुत्ते की दुम… टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. सहवाग इसी तरह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के साथ भारत की टेंशन के बीच पहले भी भारतीय सेना की तारीफ की है. सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने लिखा था, “अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको, लेकिन गमले के साथ. जय हिन्द ऑपरेशन सिंदूर, क्या उपयुक्त नाम है.”

वीरेंद्र सहवाग के साथ युजवेंद्र चहल और राहुल तेवतीया ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर रिएक्ट किया. दोनों खिलाड़ियों ने सहवाग वाली तस्वीर जिसमें लिखा था “कुत्ते की दुम… टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है” अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इसके अलावा शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान को लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा, “घटीया देश ने फिर अपना घटीयापन दुनिया को दिखा दिया.”

यह भी पढ़ें: “कभी नहीं जाऊंगा पाकिस्तान…”, एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रोने लगा ये इंग्लिश क्रिकेटर, PAK में धमाकों से मिचेल भी सहमे

कल पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर घोषित हो गया था. लेकिन नापाक देश 3 घंटे में ही सीजफायर तोड़ दिया और एलएसी पर कई इलाकों में शैलिंग और ड्रोन से हमला शुरु कर दिया. भारतीय सेना ने डट कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया. विक्रम मिस्री ने भी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम को बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है.”

Exit mobile version