Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का अगले महीने 9 सितंबर से आगाज होगी. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैसारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने बड़ा बयान दिया है. खान ने एक इंटरव्यू में भारतीय टीम और कप्तान सुर्यकुमार यादव पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि एशिया कप में भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी.
सूर्या का खराब है रिकॉर्ड
पूर्व बाजिद खान ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ दमदार नहीं है और टीम उन्हें आसानी से रोक लेगी. उन्होंने आगे कहा, “सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. चाहे तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या फिर कोई और कारण, लेकिन वो समस्या से घिरे रहे.’ बता दें कि सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें केवल 12.80 की औसत से 64 रन बनाए. इस दौरान वो एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके.”
यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज सिंह से पहले MS Dhoni को क्यों भेजा गया? 14 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने खोला राज
कोहली की कमी खलेगी
खान ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी बात की. उन्होंने कहा की इस बार भारतीय टीम को विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी. ये सारे खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरते थे, तो किसी भी पल मैच को पलटने का दम रखते थे. बता दें कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं, रोहित, विराट और जडेजा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
