Vistaar NEWS

मुंबई में हुआ रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, खास मौके पर माता-पिता रहे मौजूद

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनविस, एमसीए के चीफ, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और रोहित के माता-पिता और पत्नी रितीका भी मौजूद रहीं. रोहित के माता-पिता ने उनके नाम के स्टैंड का उदघाटन किया. एमसीए ने रोहित को यह सम्मान भारतीय क्रिकेट को उनके योगदान के लिए दिया है.

रोहित ने स्टैंड उद्घाटन के दौरान कहा कि मैंने कभी यह सपने में नहीं सोचा था. बचपन से ही भारतीय टीम और मुंबई के लिए खेलने के बारे में सोचा था. क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में नाम होने की खुशी को शब्दों में नहीं बता सकता. उन्होंने कहा की दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब वे वनडे खेलते रहेंगे. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम भी शामिल हुए. उन्होंने कहा “हम सभी रोहित शर्मा के छक्के का इंतजार कर रहे हैं जो उनके नाम पर बने स्टैंड पर लगेगा, यह देखना आनंददायक होगा.”

यह भी पढ़ें: टेस्ट कप्तान पर अटकी सुई! गिल-पंत के साथ राहुल भी दौड़ में, दिग्गज क्रिकेटर ने सुझाया जडेजा का भी नाम

शानदार रहा है रोहित का करियर

भारतीय क्रिकेट के लिए रोहित का दमदार योगदान रहा है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके 9 महीने के बाद 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी रोहित की कप्तानी में जीती. रोहित ने बल्ले से भी रनों का पहाड़ लगाया है. हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इससे पहले वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से भी रिटायर हो गए थे. इब रोहित केवल वनडे फॉर्मेट खेलते नजर आएंगे.

Exit mobile version