Vistaar NEWS

India vs West Indies Test Series: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, रोस्टन चेस को मिली कमान

India vs West Indies Test Series

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

India vs West Indies Test Series: अगले महीने वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोस्टन चेस को सौंपी गई है. वहीं, जोमेल वार्रिकन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट अगले महीने 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टेगनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाज़े की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. स्पिन फ्रेंडली भारतीय पिचों पर खारी पियरे को डेब्यू का मौका मिल सकता है. यह वेस्टइंडीज का पिछले 8 साल में पहला दौरा है जब टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले 2018 में दोनों देशों के बीच भारत में टेस्ट सीरीज खेली गई थी.

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर 2025 (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर 2025 (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

यह भी पढ़ें: Dream 11 के बाद टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, इस कंपनी ने 579 करोड़ की बोली के साथ जीती डील

Exit mobile version