Vistaar NEWS

Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में भारत, अब इस टीम से होगी भिड़ंत!

Team India

टीम इंडिया

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. भारतीय टीम ने आखिरकार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कल 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 53 रनों से दमदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं. आइए सेमीफाइनल में टीम इंडिया के मुकाबले पर एक नजर डालें.

किससे होगी सेमीफाइनल में भारत की भिंड़त?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है. जानकारी के अनुसार, इस मैच में भारतीय टीम का सामना पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम से होगा. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कौन सी टीम रहेगी, यह टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के बाद ही साफ हो पाएगा. संभावना है कि भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर कब्जा

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला वर्ल्ड कप में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत के लिए मंधाना और प्रतीका रावल ने शतकीय पारियां खेलीं. बारिश के कारण न्यूजीलैंड की पारी को 44 ओवरों का कर दिया गया था, जहां उन्हें जीत के लिए 325 रन बनाने थे. हालांकि, कीवी टीम 44 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 271 रन ही बना सकी. भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए.

Exit mobile version