Team India: कल बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान कर दिया. इस टीम में बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. वहीं, ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी सौंपी गई है. इंडिया ए टीम इंग्लैंड के कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीट टीम के साथ के मैच खेला जाएगा.
कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन?
1995 में देहरादून में जन्मे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है. अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. वे लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. लेकिन अब तक सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है. 29 साल के अभिमन्यू ने अब तक खेले 101 फर्स्ट क्लैस मैचों में 27 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 7674 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 89 लिस्ट ए मैचों में 3857 रन बना चुके हैं.
टीम में नायर की वापसी
टीम में श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया है. लेकिन ईशान किशन और करुण नायर की टीम में वापसी हो गई है. घरेलू क्रिकेट में नायर के पिछेल साल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वहीं, शुभमन गिल और साई सुदर्शन आखिरी मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. दोनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटमस के लिए खेल रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
यह भी पढ़ें: डायमंड लीग में ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा का धमाका, 90 मीटर के पार फेंका भाला, PM मोदी ने दी बधाई
