Vistaar NEWS

कौन हैं देवजीत सैकिया? जो जय शाह के बाद बने BCCI के नए सचिव

Davejeet Saikiya

देवजीत सैकिया

BCCI: देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव नियुक्त किया गया, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ. प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसके चलते यह पद रिक्त हो गया था.

1 दिसंबर को जय शाह के ICC चेयरमैन का पद संभालने के बाद देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. AGM में हुए इस चुनाव के बाद अब उन्हें फुलटाइम सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

कौन हैं देवजीत सैकिया?

देवजीत सैकिया असम से ताल्लुक रखते हैं. 55 वर्षीय सैकिया एक पूर्व क्रिकेटर और पेशे से वकील हैं. उन्होंने असम के लिए चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8.83 की औसत से 53 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया ने अपने करियर में 8 कैच और एक स्टंपिंग भी की.

सैकिया का प्रशासनिक अनुभव भी खासा प्रभावशाली है. वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. बाद में दोनों ने ACA में भी साथ काम किया. 2016 में सैकिया एसीए के उपाध्यक्ष बने और 2019 में उन्हें सचिव का पद सौंपा गया.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Rohit Sharma छोड़ सकते हैं कप्तानी, BCCI को नए कप्तान की तलाश, रिव्यू मीटिंग में हुई चर्चा

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?

प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. वह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं. रायपुर में जन्मे प्रभतेज, प्रसिद्ध उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं. बलदेव सिंह भाटिया भी सीएससीएस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Exit mobile version