Vistaar NEWS

Mohammad Kaif: वनडे विश्व कप में क्यों हार गई टीम इंडिया? मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, इन दो दिग्गजों को ठहराया जिम्मेदार

Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ

Mohammed Kaif On World Cup 2023 Final: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया था. वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच में भारत की हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद ने सनसनीखेज दावे किए हैं. इसके अलावा उन्होंने हार का जिम्मेदार राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को ठहराया है. कैफ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को स्लो पिच देकर भारत ने सबसे बड़ी गलती कीं. अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया चैंपियन बन सकती थी.

ये भी पढ़ेंः आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ियों में 7 भारतीय, जानिए किस नंबर पर हैं धोनी

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लल्लनटॉप को दिए एक इंट्रव्यू में कहा, ‘मैं वहां 3 दिन था. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शाम को आए. पिच पर गए, घूमा कैसी पिच है. यह तीन दिन लगातार हुआ है और मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है. कमिंस है, स्टार्क है, इनके पास तेज गेंदबाजी है, तो इनको ना स्लो पिच दो और वहां गलती हुई. 100 प्रतिशत. कई लोग कहते हैं कि क्यूरेटर अपना काम करते हैं, हम कुछ नहीं बोलते… यह बकवास है.’

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराया

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही और पूरी टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन का लक्ष्य 43 ओवर में 6 विकेट रहते चेज कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.

Exit mobile version