Vistaar NEWS

बैन का डर, PSL का ‘शटर डाउन’… तो ऐसे बायकॉट की धमकी के 70 मिनट में ही पाक ने किया था ‘सरेंडर’

Pakistan boycott asia cup

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बायकॉट करने की धमकी का आईसीसी पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा और महज 70 मिनटों में पाकिस्तानी टीम यूएई से मैच खेलने को तैयार हो गई. इसके बाद से पाकिस्तान टीम और पीसीबी की बहुत फजीहत हो रही है. यहीं नहीं, मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट की बिना ऑडियो वाले वीडियो को लेकर आईसीसी अब पीसीबी पर एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है. इन सबके बीच, पीसीबी के पूर्व चीफ नजम सेठी के खुलासे ने एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी करा दी है.

नजम सेठी ने खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने यूएई से मुकाबले के पहले एशिया कप 2025 का बायकॉट करने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. लेकिन जब उसको लगा कि ये फैसला आत्मघाती हो सकता है और इससे भारी नुकसान होगा, कई तरह के बैन भी पीसीबी पर लग सकते हैं, तो वह तुरंत मैच खेलने के लिए तैयार हो गया.

एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि मोहसिन नकवी भारत-पाकिस्तान ग्रुप मैच के दौरान हैंडशेक विवाद को लेकर काफी नाराज थे और उन्होंने एशिया कप बीच में ही छोड़ने की धमकी भी दे दी थी. नजम सेठी ने कहा कि नकवी ने गुस्से में फैसला तो ले लिया था लेकिन बाद में उन्हें बीच में दखल देना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अपनी गलती नहीं मान रहा पाकिस्तान, नियमों के उल्लंघन से किया इनकार, PCB पर एक्शन के मूड में ICC

बैन से डर गया पाकिस्तान

पूर्व पीसीबी चीफ के मुताबिक, अगर PCB एशिया कप का बायकॉट कर देता तो, पाकिस्तान पर ACC और ICC दोनों तरफ से बैन लग सकता था. इसका असर पीएसएल पर भी पड़ता और विदेशी खिलाड़ी लीग खेलने से मना कर देते. प्रसारण अधिकारों के करीब 135-140 करोड़ से भी हाथ धोना पड़ता. सेठी ने कहा कि इन सबसे ऐसा झटका लगता कि पाक का पूरा का पूरा क्रिकेट खत्म हो सकता था.

क्या है पूरा विवाद?

एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इस नो-हैंडशेक से पाकिस्तान टीम बिलबिला उठी और पाक के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ जहर उगलना पड़ा. पीसीबी ने इस विवाद के बाद मैच रेफरी माइक्राफ्ट को हटाने की मांग की लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से कुछ घंटों पहले एशिया कप के बहिष्कार करने की धमकी दे डाली. लेकिन, आईसीसी ने अपना फैसला नहीं पलटा और पीसीबी को झुकना पड़ा और आखिर में यूएई से मैच भी खेलना पड़ा.

यूएई से पाकिस्तान मैच जीत गया है और सुपर-4 में पहुंच गया है, जहां उसका मुकाबला रविवार को एक बार फिर भारत से होगा. भारत ने एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया था.

Exit mobile version