WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. पहले मैच में दो दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 92 रन बना लिए हैं. अब तक इस मैच में दो दिन के खेल के बाद 24 विकेट गिर चुके हैं. लेकिन शानदार के खेल के बजाय यह मैच थर्ड अंपायर के विवादित फैसलों को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
साउथ अफ्रीका के थर्ड अंपायर एड्रियन होलस्टॉक ने इस मैच में अब कई विवादित फैसले लिए हैं. आलोचना का कारण बन गए हैं. वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी ने भी होलस्टॉक के इन फैसलों की निंदा की है. क्योंकि चार विवादित फैसले वेस्टइंडीज के खिलाफ रहे हैं.
Did Travis Head get lucky? 👀
— FanCode (@FanCode) June 25, 2025
Shamar Joseph thought he had him, but was it clean? Fair call or a missed chance? 🤔#WIvAUS pic.twitter.com/MKeZe2iRTT
कई फैसलों पर उठ रहे हैं सवाल
थर्ड अंपायर एड्रियन होलस्टॉक ने कई विवादित आउट फैसले दिए. जहां साह नजर आ रहा था कि नॉट आउट है. जब पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड क्रीज पर थे. गेंद उनके बैट से लगकर कीपर के पास चली गई और कैच हो गया. लेकिन जब फैसला होलस्टॉक के पास पहुंचा तो उन्होंने नॉट आउट करार दे दिया. इसके बाद जब रोस्टन चेज बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंदबाजों ने एलबीड्बलू की अपील की. अल्ट्रा एड्ज पर साफ स्पाइक नजर आया. लेकिन उन्होंने आउट करार दे दिया.
शाई होप भी उनके खराह फैसले का शिकार हो गए. गेंद उनके बैट से लगकर विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई. कैरी ने कैट की अपील की. फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. उन्होंने फिर से आउट करार दे दिया. जबकि साफ नजर आ रहा था गेंद जमीन पर टच हुई थी.
वेस्टइंडीज के कोच सैमी को आया गुस्सा
एड्रियन होलस्टॉक के इन विवादित फैसलों को लेकर वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी ने निंदा की है. आप किसी अंपायर को लेकर कोई संदेह नहीं रखना चाहते हैं. लेकिन अगर बार-बार ऐसा हो तो संदेह होता है. हम अंपायरों पर भरोसा किए बिना मैदान पर नहीं उतरना नहीं चाहते.
यह भी पढे़ें: Olympics 2036 की मेजबानी प्रक्रिया पर IOC ने लगाई रोक, 8 महीने पहले भारत ने पेश की थी दावेदारी
