Vistaar NEWS

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत पर सीरीज में बने रहने का होगा दबाव, क्या बुमराह होंगे शामिल?

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. जिसके लिए टीम में कई बदलाव हो सकते हैं और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. लेकिन करो या मरो मैच में सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने को लेकर है.

क्या बुमराह होंगे शामिल?

इस सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में से बुमराह ने दो मैच ही खेले हैं. उन्हें वर्क लोड मेनेजमेंट के चलते दूसरे मैच से आराम दिया गया था. लेकिन अब मैनचेस्ट टेस्ट में भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए दमदार टीम के साथ उतरना होगा. ऐसे में बुमराह को टीम में शामिल करना पड़ सकता. इसी बीच फैंस के लिए अच्छी खबर यह है की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे टेस्ट में बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है. नायर का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसलिए सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा एक पूरे स्पिनर को भी टीम में लाया जा सकता है. सुंदर की जगह कुलदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है. तो यह कुलदीप का इस दौरे पर पहला टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में आरसीबी पर चलेगा क्रिमिनल केस, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

भारत को 22 रन से मिली हार

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

Exit mobile version