Vistaar NEWS

ICC New Chairman: जय शाह होंगे आईसीसी के नए चेयरमैन? नॉमिनेशन में केवल 6 दिन बाकी

Jay Shah

जय शाह

ICC New Chairman: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर, 2024 को अपने कार्यकाल के समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में खड़े न होने का निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय से आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी के लिए नई दौड़ शुरु हो गई है, जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह को सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.

जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख भी हैं. इस समिति की भूमिका आईसीसी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और शाह ने इस भूमिका में काफी प्रभावशाली कार्य किया है.

जय शाह अगर आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो सबसे कम उम्र में आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे, उनकी उम्र अभी सिर्फ 35 वर्ष है. जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जय शाह से पहले आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं. जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय होंगे.

क्यों जय शाह हैं चेयरमैन पद के मजबूत दावेदार?

बीसीसीआई भारत में क्रिकेट की एक प्रमुख बॉडी है और बीसीसीआई के सचिव के रूप में शाह का प्रभाव काफी बड़ा है. शाह आईसीसी बोर्ड के कई सदस्यों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं, जो उनके लिए चुनाव जीतने में मददगार साबित हो सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त है. अब देखना दिलचस्प है कि जय शाह खुद को नए रोल में देखना चाहते हैं या नहीं.

ग्रेग बार्कले का कार्यकाल

ग्रेग बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आईसीसी के संचालन और दिशा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोविड महामारी के दौरान, उन्होंने क्रिकेट के वैश्विक संचालन को सुचारू रखने में अहम योगदान दिया. हालांकि, बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिससे आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी के लिए एक नई दौड़ शुरू हो गई है.

आईसीसी चेयरमैन के चुनाव के नियम

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए चुनाव के नियमों के अनुसार, कुल 16 वोट होते हैं और विजेता को साधारण बहुमत यानी 51% वोट प्राप्त करने होते हैं. 27 अगस्त 2024 तक अगले चेयरमैन के लिए नामांकन प्रस्तुत किए जा सकते हैं. मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल 30 नबंवर को खत्म होगा और 1 दिसंवर से नया कार्यकाल शुरु होगा.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Live: भारत बंद के दौरान सड़कों पर उतरे लोग, सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Exit mobile version