Vistaar NEWS

IPL 2025: क्या चेन्नई सुपर किंग्स में नजर आएंगे Rishabh Pant? सुरेश रैना के बयान ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, और इसमें एक बड़ा नाम गायब नजर आया है – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन पंत का नाम इस सूची में नहीं है.

पंत अब ऑक्शन में नजर आएंगे और उन पर कई टीमें निशाना लगा सकती हैं. इनमें पंजाब किंग्स, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के बाद चेन्नई पंत में अगला कप्तान द सकती है. 

रैना के बयान से बढ़ी अटकलें

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर एक बातचीत के दौरान रैना ने खुलासा किया कि उनकी दिल्ली में एमएस धोनी और ऋषभ पंत के साथ एक मुलाकात हुई थी. इस दौरान रैना ने हंसी में कहा कि पंत जल्द ही चेन्नई की पिली जर्सी में नजर आ सकते हैं. रैना के इस बयान के बाद खबरें और मजबूत होती दिखाई दे रही हैं कि पंत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं.

क्या चेन्नई के लिए खेल सकते हैं पंत

रिपोर्ट्स की मानें तो पंत ने दिल्ली का साथ इसलिए छोड़ा है क्यांकि वो पंत को कप्तान नहीं बनाना चाहते थे. पंत अब ऑक्शन में आएंगे और उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुछ टीमें उन पर पैसों की बारिश कर सकती है, पर सवाल ये उठता है की क्या चेन्नई ऐसा कर पाएगी.

चेन्नई ने अब तक 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पर्स में से 65 करोड़ की बड़ी राशि खर्च कर दी है. अब चेन्नई के पर्स में मात्र 55 करोड़ बचे हैं. ऐसे में चेन्नई को बचे हुए 55 करोड़ में 20 खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम बनानी है. पंत पर बोली ज्यादा लगेगी और यह लगभग 18-20 करोड़ के आसपास जा सकती है. चेन्नई अगर 20 करोड़ में पंत को अपनी टीम में शामिल करती है, तो बचे हुए 25 करोड़ में पूरी टीम बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, बुमराह की जगह सिराज की एंट्री

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. पंत के नाम आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके खेल की सबसे खास बात है उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, जिसमें उन्होंने 148.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पंत का प्रदर्शन हमेशा ही चर्चित रहा है और उन्हें आईपीएल का सबसे शानदार युवा बल्लेबाज माना जाता है.

Exit mobile version