IND vs ENG: भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में उतरेगी, तो टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. उनके कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी होगी—टीम को सीरीज में जीत दिलाने की और अपने बल्ले से रनों का सूखा खत्म करने की. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.
लेकिन, हालिया सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ न केवल उन्हें खुद को साबित करना होगा, बल्कि टीम इंडिया के विजयी अभियान को भी जारी रखना होगा.
भारत का घर पर अपराजेय रिकॉर्ड
टीम इंडिया पिछले 6 सालों से घर पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. 2019 में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत ने 14 सीरीज जीत दर्ज की और दो सीरीज ड्रॉ रही. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को मात दी है. सूर्यकुमार यादव पर इस रिकॉर्ड को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत
इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है और उनके कप्तान जोस बटलर भारत के मैदानों में खेलने के अनुभवी खिलाड़ी हैं. आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बटलर भारतीय पिचों और परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इंग्लैंड की टीम टी20 क्रिकेट में किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर हर बार मजबूत रणनीति और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है. सूर्यकुमार यादव को टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के साथ-साथ सही समय पर गेंदबाजों का उपयोग करना होगा.
