Vistaar NEWS

टेस्ट के बाद ODI में भी होगा बदलाव? Rohit Sharma की जगह हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

Rohit Sharma and Hardik Pandya

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

Rohit Sharma: साल 2024 रोहित शर्मा के लिए एक ऐसा साल रहा, जिसमें उनकी उपलब्धियों के मुकाबले चुनौतियां ज्यादा रहीं. टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत को इस साल उनकी एकमात्र बड़ी सफलता कहा जा सकता है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन, इस जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

इसके बाद, टीम इंडिया की कप्तानी और रोहित के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने संघर्ष किया, खासतौर पर गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनके नेतृत्व में टीम के आंकड़े बद से बदतर हो गए. 2024 में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी साधारण रहा, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा.

कप्तानी पर मंडराता खतरा

अब एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर कोई खतरा आता है या बोर्ड उन पर से दबाव हटाना चाहे, तो हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हार्दिक पांड्या ने पिछले दो वर्षों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का खासा अनुभव प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी आक्रामक रणनीतियों और शांत नेतृत्व शैली से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के करीब रिपोर्ट का खुलासा

यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन केवल डेढ़ महीने दूर है. भारत की टीम के स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो चुकी है और इसमें रोहित शर्मा ही कप्तान के तौर पर शामिल हैं. हालांकि, यदि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर का नहीं रहा, तो यह रोहित शर्मा की कप्तानी के भविष्य के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 450 करोड़ रुपये का पोंजी स्कैम, Shubman Gill समेत गुजरात टाइटन्स के 4 खिलाड़ियों से हो सकती है पूछताछ!

क्या रोहित देंगे टेस्ट से भी रिटायरमेंट?

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें भी जोरों पर हैं. सिडनी टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति और हाल के खराब फॉर्म ने इन चर्चाओं को और हवा दी है. अगर बीसीसीआई उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता है, तो संभव है कि वनडे कप्तानी से भी उन्हें हटाने का निर्णय लिया जाए.

Exit mobile version