Vistaar NEWS

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? अब इस दिन फैसला सुनाएगा CAS

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (फोटो-एक्स)

Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की याचिका पर खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसले को 24 घंटे के लिए टाल दिया है. अब इस मामले में 13 अगस्त को फैसला आने की उम्मीद है. इससे पहले CAS ने शनिवार की रात 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाने का ऐलान किया था. अपनी अपील में फोगाट ने संयुक्त रजत पदक का अनुरोध किया था.

फोगाट की ओर से वरिष्ठ वकील हारिस साल्वे ने खेल कोर्ट में दलील पेश की. मामले में खेल पंचाट न्यायालय की सुनवाई समाप्त हो गई है. अब ओलंपिक 2024 के समापन से पहले निर्णय की घोषणा होने की संभावना है.

भारत को जल्द ही ‘अच्छी खबर मिलेगी’-महावीर फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट के चाचा को भरोसा है कि कोर्ट एथलीट के पक्ष में फैसला सुनाएगा. पूर्व पहलवान ने कहा, “फैसला 13 अगस्त तक टाल दिया गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और भारत के 140 करोड़ लोगों को 13 अगस्त को अच्छी खबर मिलेगी.”

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद, 3 घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

आज ही निर्णय की थी उम्मीद

इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई थी और शनिवार को निर्णय आने की उम्मीद थी. लेकिन इसे टाल दिया गया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है. विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की थी.

CAS की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “ओलंपिक खेलों से संबंधित कैस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के आवेदन के तहत CAS के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को 10 अगस्त 2024 को पेरिस के समय 18:00 बजे तक फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है.” हालांकि, अब इसे 13 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

 

Exit mobile version