Vistaar NEWS

क्या वनडे में भी नजर नहीं आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli: भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ किया. ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इस सीरीज में, मोहम्मद सिराज , वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर कुछ गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. खासतौर पर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का क्या होगा?

कोहली और रोहित का भविष्य

कोहली (36) और रोहित (38) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. इसके पहले दोनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के बाद दोनों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुद्दे पर जल्द ही चर्चा की जाएगी. कोहली और रोहित दोनों अगले विश्व कप तक 40 के करीब हो जाएंगे, इसलिए टीम को एक स्पष्ट योजना बनाने की जरूरत है. कुल मिलाकर, भारतीय क्रिकेट एक चौराहे पर खड़ा है, जहां उसे अपने अनुभवी खिलाड़ियों के सम्मान और युवाओं को मौका देने के बीच संतुलन साधना होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई और चयनकर्ता इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत की चाबी हैं ध्रुव जुरेल, ओवल टेस्ट में बरकरार रखा खास रिकॉर्ड

Exit mobile version