Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली पर कई सवाल उठे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, यह फैसला आईपीएल 2025 में RCB के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
कोहली आएंगे काउंटी क्रिकेट में नजर
रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली केवल उसी स्थिति में काउंटी क्रिकेट खेल पाएंगे यदि RCB आईपीएल 2025 के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाती है. IPL 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा, जबकि भारत-इंग्लैंड का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा. यदि RCB फाइनल तक जाती है, तो कोहली के पास इंग्लैंड की परिस्थितियों को अंदाजा लगाने और काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए केवल 14 दिन बचेंगे, जो उनकी तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं होगा.
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि IPL 2025 के लिए RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिससे वह इस सीजन के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने. कोहली बेंगलुरु के बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ हैं, और उनके न होने से RCB का प्रदर्शन कमजोर पड़ सकता है. ऐसे में यह संभावना कम ही है कि कोहली आईपीएल का पूरा या आधा सीजन मिस करेंगे.
घरेलू क्रिकेट पर जोर
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही डोमेस्टिक और काउंटी क्रिकेट की अहमियत पर जोर दे चुके हैं. इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव बल्लेबाजों को स्विंग और सीमिंग कंडीशंस के लिए तैयार करता है. विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला न केवल उनकी फॉर्म में सुधार के लिए अहम हो सकता है, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तैयारियों को भी मजबूती देगा.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी, Champions Trophy 2025 खेलने पर अभी भी सस्पेंस
2018 में भी बनाई थी योजना
विराट कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी काउंटी क्रिकेट खेलने का तैयारी की थी. लेकिन चोटिल होने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए थे. हालांकि, कोहली का उस दौरे पर प्रदर्शन बड़ा ही सराहनी रहा था. विराट ने 2018 में 2014 वाली शर्मनाक सीरीज को भुलाकर 10 पारियों में 59 के औसत से 593 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे.