Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं. वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलेंगे. इस अहम मुकाबले से पहले कोहली ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए उन्होंने खासतौर पर अपने पूर्व कोच संजय बांगर की मदद ली है.
कोहली की खास तैयारी
कोहली ने हाल ही में बांगर के साथ एक विशेष ट्रेनिंग सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक पर ध्यान दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. उन्होंने 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए थे, जिससे उनकी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल खड़े हुए. खासकर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर उनके बार-बार आउट होने को लेकर चर्चा हुई.
इन कमजोरियों को दूर करने के लिए कोहली ने बांगर की मदद ली, जो भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहते हुए कोहली के खेल को बेहद करीब से समझ चुके हैं. बांगर के मार्गदर्शन में कोहली ने 2014 से 2019 के बीच कई शतक लगाए थे, जो उनके करियर का स्वर्णिम दौर रहा.
बांगर और कोहली का पुराना साथ
संजय बांगर और विराट कोहली का जुड़ाव नया नहीं है. बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर लंबे समय तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे. उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान कोहली ने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं. इसके अलावा, बांगर के टीम इंडिया से अलग होने के बाद वे आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB के साथ जुड़ गए, जहां कोहली पहले से ही खेल रहे थे. दोनों ने RCB में भी साथ काम किया.
यह भी पढ़ें: Mohammad Siraj इस स्टारकिड को कर रहे डेट? वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
बांगर की अहम भूमिका
कोहली ने 2014 से 2019 के बीच कई इंटरनेशनल शतक लगाए. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता थी और वे दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे. बांगर के कोचिंग कार्यकाल के बाद, कोहली ने पिछले पांच वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगाए हैं, जिससे उनके करियर में गिरावट देखी गई.
रणजी ट्रॉफी के लिए कोहली तैयार
गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहली रणजी ट्रॉफी के पिछले दौर में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, इस बार वे पूरी तरह से फिट हैं और अपनी टीम दिल्ली के लिए खेलने को तैयार हैं. बांगर के साथ स्पेशल ट्रेनिंग सेशन के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कोहली घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी खोई हुई लय हासिल करेंगे.