Vistaar NEWS

Women’s T20 WC 2024: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत ही होंगी कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

Women's T20 WC 2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Women’s T20 WC 2024: बीसीसीआई ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. इस बार के स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक बेहतरीन संतुलन देखा जा सकता है. इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें कुछ नई और उभरती हुई प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा, जिसके मैच दुबई और शारजाह में होंगे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

हरमनप्रीत ही होंगी कप्तान

टीम की कमान एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाती हैं. हरमनप्रीत ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं और उनके अनुभव से टीम को इस विश्व कप में बहुत उम्मीदें हैं.

स्मृति मंधाना उप कप्तान की भूमिका में

हरमनप्रीत का साथ देने के लिए स्मृति मंधाना को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, और उनकी आक्रामक शैली टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

युवा खिलाड़ियों की एंट्री से टीम में नई ऊर्जा

इस बार के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जो अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को नए ऊंचाइयों पर ले जाने का दम रखती हैं. शेफाली वर्मा, जिन्हें अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, टीम की ओपनिंग बैटिंग को वह मजबूती देंगी. वहीं, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया जैसी युवा विकेटकीपर्स को टीम में शामिल कर बीसीसीआई ने युवा टैलेंट पर भरोसा जताया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकार, ए. रेड्डी, रेनुका सिंह ठाकुर, हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, एस संजीवन

रिजर्व- उमा छेत्री, तनुजा कनवर, साइमा ठाकुर

यह भी पढ़ें: अब एक क्लिक में मिलेगा लोन, UPI की तरह RBI ने शुरू की ये खास सुविधा, जानें क्या है ULI

Exit mobile version