IND vs AUS: महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज से सेमीफाइनल के मुकाबले शुरु हो जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाएगा. वहीं, कल 30 अक्टूबर को भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी. यह मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना बताई जा रही है. जो भारतीय टीम के मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल जाता है तो क्या होगा.
सेमीफाइनल में बारिश की संभावना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच में बारिश की संभावना बताई जा रही है. एक्यूवेदर की मानें तो 30 अक्टूबर को मुबंई में बारिश की 65 प्रतिशत संभावना है. जो मैच के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. पहली भी मुंबई में खेले गए भारतीय टीम के दो मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच का परिणाम डीएलएस के तहत आया था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच पूरी तरह रद्द हो गया. ऐसे में अगर सेमीफाइनल मैच में बारिश के चलते 20-20 ओवर का खेल नहीं हो पाता है, तो फैसला रिजर्व डे में जा सकता है.
रिजर्व डे में भी हुई बारिश तो क्या?
एक्यूवेदर की मानें तो 31 अक्टूबर रिजर्व को मुबंई में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है. अगर रिजर्व डे को भी बारिश होती है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि आईसीसी के नियमों के तहत रिजर्व डे रद्द होने पर पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग स्टेज में पहले स्थान पर रही थी. ऐसे में अगर बारिश से मैच का परिणान नहीं निकलता है तो कंगारू टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आज से होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आगाज, फ्री में लाइव एक्शन देखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम.
