Vistaar NEWS

महिला वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने दर्ज की बड़ी जीत, ODI में पाक को लगातार 12वीं बार धोया

Women's Cricket World Cup 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

Women’s World Cup 2025: क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है. पहले एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक को फाइनल में हराया. अब आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पाक क्रिकेट टीम को मुंह की खानी पड़ी है. श्रीलंका के कोलंबो में 5 अक्टूबर को हुए मैच में भारत ने पाक को 88 रनों से हरा दिया है. पाक टीम को 248 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पाक टीम 43 ओवर्स में 159 रनों पर ही ढेर हो गई.

क्रांति गौड़ बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

महिला वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान पर ये 12वीं जीत है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं और सभी मुकाबले भारत ने जीते. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की ये दूसरी जीत है. कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच की स्टार क्रांति गौड़ रहीं. उन्होंने 20 रन देकर पाक टीम के 3 विकेट झटके. सदफ शमास को 6 रन, आलिया रियाज को 2 रन और नतालिया परवेज को 33 रन पर ऑउट किया. क्रांति ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं.

मैच रेफरी की गलती से पाक ने टॉस जीता

मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम के बीच टॉस हुआ. भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, पाक कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला. सिक्का जमीन पर आया तो हेड्स की ओर गिरा. मैदान में मौजूद मौच रेफरी ने शांद्रे फ्रिट्स ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया और पाक को टॉस का विजेता समझ लिया.

ये भी पढ़ें: क्या वर्ल्ड कप 2027 से बाहर होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? अगरकर के जवाब ने बढ़ा दिया सस्पेंस

मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 247 रन बनाए. हरलीन देओल ने 65 बॉल पर 46 रन और ऋचा घोष ने 20 बॉल पर 35 रन बनाए. क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लिए. वहीं पाक टीम की बात करें तो 43 ओवर्स में 159 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन सिद्रा अमीन ने 106 बॉल पर 81 रन बनाए. डायना बेन ने 4 विकेट लिए.

Exit mobile version