Women’s T20 WC 2024: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हालात पर ICC नज़र रख रही है. इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. बांग्लादेश को 3 से 20 अक्टूबर तक टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करनी थी, लेकिन हिंसा की घटनाओं ने अब इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अब इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है. ऐसी संभावना है कि अब वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका को दी जा सकती है.
आईसीसी इस स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए है. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि सभी सदस्य देशों के लिए एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है और वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी सात सप्ताह बाकी हैं. यह कहने जल्दी होगा कि स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी है.
बांग्लादेश में दंगों के बीच भड़की हिंदू विरोधी हिंसा, मेहरपुर इस्कॉन मंदिर में दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद किया आग के हवाले #BangladeshViolence #IskconTemple #Hindu #VistaarNews pic.twitter.com/e6bFUg87JN
— Vistaar News (@VistaarNews) August 6, 2024
श्रीलंका है विकल्प
यदि बांग्लादेश में हालात नहीं सुधरते हैं तो श्रीलंका एक विकल्प हो सकता है. श्रीलंका ने 2012 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन सफलतापूर्वक किया था. अब यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे टी20 विश्व कप के प्रमुख देशों की टीमों को ऐसे देश में भेजना सुरक्षित माना जाएगा, जहां सुरक्षा की स्थिति कमजोर हो सकती है.
बांग्लादेश में फैली हिंसा
हिंसा ने पूरे बांग्लादेश को प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने सोमवार को ऐलान किया कि बांग्लादेश को अब एक अंतरिम सरकार संभालेगी. बांग्लादेश हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है.