Vistaar NEWS

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल, जानें क्या है समीकरण

INDW vs AUSW

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से दी मात

INDW vs AUSW: कल वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हरा दिया. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 331 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी जीत हासिल कर लेगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर एलीसा हीली के शानदार 142 रन की पारी के दमपर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया.

ओपनर एलीसा हीली को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भी भारत को 3 विकेट से मात दी थी. अब इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. आइए जानते हैं लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम के लिए क्या हैं सेमीफाइनल के समीकरण.

अब तक का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और 2 हारे हैं. भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया है. वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. टीम 4 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल तीसरे स्थान पर है. भारत के साथ साउथ अफ्रीका ने भी 4 अंक हासिल किए हैं. लेकिन भारत का नेट रन रेट बेहतर है. अब टीम इंडिया को बचे हुए 3 मैचों में से कम से कम 2 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

टीम के लिए अहम है बचे हुए मैच

सभी टीमें कुल 7 मैच खेलेगी और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 8 अंकों का संभावित कटऑफ है. इसलिए भारत को अब बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में से दो जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम दो मैच नहीं जीत पाती है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. वहीं, अगर भारतीय टीम केवल एक मैच जीत पाती है तो सेमीफाइनल्स की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती! वर्ल्ड कप में 11 मैचों से अजेय ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना, जानें किसका पलड़ा भारी

Exit mobile version