Vistaar NEWS

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले पीएम मोदी, भारतीय महिला टीम ने भेंट की ‘NAMO’ जर्सी, देखें तस्वीरें

Womens World Cup winning Indian team meets PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की

PM Modi Meets Womens Team: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद बुधवार को दिल्ली स्थित पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएम ने क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और सराहना भी की. वर्ल्ड कप ट्रॉफी और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पीएम ने फोटो भी खिंचवाई.

रविवार (2 नवंबर) को खेले गए वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इस मुलाकात के लिए टीम इंडिया कल (4 नवंबर) दिल्ली पहुंची, जहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ था.

पीएम मोदी को गिफ्ट की साइन जर्सी

महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री को टीम इंडिया द्वारा साइन की गई एक जर्सी गिफ्ट की. इस पर ‘नमो’ लिखा हुआ है और इसका जर्सी नंबर 1 है. टीम कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने साल 2017 में भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय टीम बिना ट्रॉफी आई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की हुई वापसी

ऐसा रहा मैच का हाल

फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा में अर्धशतकीय पारियों के दौरान 299 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 246 रन बना सकी और 52 रन से मैच गवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट निकाले थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह 2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम का पहला वर्ल्ड कप खिताब है. 2005 में भारत को 98 और 2017 में 8 रन से हार झेलने के बाद भारतीय टीम का इंतजार खत्म हो गया.

Exit mobile version