WPL Auction 2026: जल्द ही वुमेंस प्रिमियर लीग का चौथा सीजन शुरु होगा. हाल ही में WPL 2026 के लिए सभी टीमों मे रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी. अब वुमेंस प्रिमियर लीग के मेगा ऑक्शन की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इसी महीने 27 नवंबर को दिल्ली में WPL 2026 का मेगा ऑक्शन होगा. यहां एक दिन के ऑक्शन में सभी 5 टीमें अगली साइकल के लिए टीम बनाएंगी. मेगा ऑक्शन को आप यहां लाइव देख सकते हैं.
यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप वुमेंस प्रिमियर लीग के मेगा ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं. तो इसे आप Star Sports नेटवर्क और JioHotstar पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा लाइव अपडेट देखने के लिए WPL वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस बार ऑक्शन में 73 स्लॉट खाली है, जिसमें से 23 विदेशी खिलाड़ी होंगे. सभी 5 टीमें 18 खिलाड़ियों की टीम बनाएंगी.
🔨 First-ever #TATAWPL Auction bid
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 18, 2025
💰 Highest-ever bid at INR 3.4 Crore
🎥 ⏪ Turning back the clock to a historic moment as @RCBTweets won a thrilling bidding battle for @mandhana_smriti 🙌
Catch the #TATAWPLAuction 2026 on November 27 on https://t.co/jP2vYAWukG 💻 pic.twitter.com/22w1yZS5vj
यह भी पढ़ें: “टीम में कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा है”, कोलकाता टेस्ट में भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान
टीमों की रिटेंशन लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स– एनाबेल सदरलैंड (₹2.2 करोड़), मारिजैन कप्प (₹2.2 करोड़), शैफाली वर्मा (₹2.2 करोड़) करोड़), जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़ रुपये), निकी प्रसाद (50 लाख रुपये)
गुजरात जायंट्स– एश्ले गार्डनर (₹3.5 करोड़), बेथ मूनी (₹2.5 करोड़
मुंबई इंडियंस– हरमनप्रीत कौर (₹2.5 करोड़), अमनजोत कौर (₹1 करोड़), हेली मैथ्यूज़ (₹1.75 करोड़), नैट-स्किवर ब्रंट (₹3.5 करोड़), जी. कमलिनी (₹50 लाख)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– स्मृति मंधाना (₹3.5 करोड़), ऋचा घोष (₹2.75 करोड़), एलिस पेरी (₹2 करोड़), श्रेयंका पाटिल (₹60 लाख)
यूपी वॉरियर्स– श्वेता सहरावत (₹50 लाख)
