WPL Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बेहद शानदार रहा. राज्य की बेटियों पर सभी पांच टीमों ने दिल खोलकर पैसे भी लुटाए. यह नीलामी मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए एक नए युग की शुरुआत है. क्रांति गौड़ और पूजा वस्त्रकार जैसी खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली यह दिखाती है कि घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर उनके प्रदर्शन को वुमेंस प्रीमियर लीग की टीमें महत्व दे रही हैं.
यूपी वॉरियर्स में शामिल हुई क्रांति गौड़
इस ऑक्शन में अगर मध्य प्रदेश की किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नजरें थीं, तो वह थीं महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए अहम प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज क्रांति गौड़. वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं क्रांति गौड़ पर यूपी वॉरियर्स (UPW) ने भरोसा जताया और उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में वापस अपनी टीम में शामिल किया. क्रांति ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट झटके थे.
A bid of INR 85 Lakh, and Pooja Vastrakar joins @RCBTweets ❤️👏#TATAWPL | #TATAWPLAuction pic.twitter.com/ez0SDDuT8K
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 27, 2025
मध्य प्रदेश की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं पूजा वस्त्रकार
पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar): शहडोल की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार ने चोट से जूझने के बाद शानदार वापसी की और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये से कहीं ज्यादा 85 लाख रुपये में खरीदा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में अनुभव रखने वाली पूजा की यह उपलब्धि मध्य प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है.
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27: टीम इंडिया के लिए कितनी बची है WTC फाइनल की उम्मीद? जानिए साउथ अफ्रीका से हार के बाद क्या है समीकरण
संस्कृति गुप्ता हुई मुंबई में शामिल
मुंबई इंडियंस ने शहडोल की रहने वाली ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता को 20 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. संस्कृति के साथ राहिला फिरदौस को मुंबई ने 10 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया. वहीं, ग्वालियर की बल्लेबाज अनुष्का शर्मा को गुजरात जाइंटस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 10 लाख की बेस प्राइस पर ऑक्शन में आई अनुष्का को टीम में शामिल करने के लिए टीमों में होड़ लग गई. आखिर में बेस प्राइस के 4 गुना ज्यादा 45 लाख की बोली लगी.
वहीं, ऑक्शन के पहले दिन प्रदेश की कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं. जिनमें इंदौर की प्रियंका कौशल, अनादि तागड़े, आयुषी शुक्ला, ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा, भोपाल की सौम्या तिवारी व निकिता सिंह और मंडला की शुचि उपाध्याय के नाम शामिल हैं.
