WTC 2025: पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों मिली शर्मनाक हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की दौड़ को और रोमांचक बना दिया है. दूसरी ओर, भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था और इससे उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दावेदारी कमजोर हो गई है. अब पाकिस्तान को टॉप-2 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे.
भारत की उम्मीदें बढ़ीं
पाकिस्तान की हार के बाद भारत का फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है. अगर भारत अपने अगले 10 टेस्ट मैचों में से 5 जीत लेता है तो वह लगभग फाइनल में जगह बना लेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान आठवें नंबर पर खिसक गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों को टेस्ट मैच जीतने पर 12 अंक मिलते हैं. मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलते हैं. प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून 2025 के बीच खेला जाएगा.
भारत का आगामी शेड्यूल
भारत को अब बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन तीन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को कुल 10 टेस्ट खेलने हैं. इन सीरीज में भारत का प्रदर्शन उसके फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाएगा.
भारत टेस्ट शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका