WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 40 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की है और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 222 रनों पर ऑल आउट हो गए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल छह विकेट चटकाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ काइल वेरेनी और एडन मारक्रम ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल कर पाया.
WTC प्वाइंट्स टेबल में बदलाव
इस जीत के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. दक्षिण अफ्रीका अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर खिसक गया है. भारतीय टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान को अब बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन सीरीज में जीत दर्ज करके ही पाकिस्तानी टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधार सकती है.
भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज
भारतीय टीम को अभी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. घरेलू मैदान पर 2 और 8 टेस्ट विदेशी मैदान पर खेलने होंगे. ये मैच WTC फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Hockey Team: संन्यास के बाद कौन लेगा पीआर श्रीजेश की हॉकी टीम में जगह? ये हैं बड़े दावेदार