Vistaar NEWS

WTC Points Table: कोलकाता की हार के बाद WTC रैंकिंग में भारतीय टीम को लगा झटका, साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग

IND vs PAK match relay catch controversy as third umpire makes major blunder

साउथ अफ्रीका ने लगाई बड़ी छलांग

WTC Points Table: भारतीय टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से करारी करारी हार झेलनी पड़ी है. भारत में 15 साल बाद टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. इस हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. WTC रैंकिंग में भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है.

भारत को एक स्थान का नुकसान

इस मैच से पहले भारतीय टीम WTC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी. लेकिन कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में से 4 जीत हासिल की है और 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दो और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक हार मिली है.

साउथ अफ्रीका ने लगाई छलांग

कोलकाता में जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने WTC रैंकिंग में बड़ी छलांक लगाई है. इस मैच के पहले अफ्रीकी टीम चौथे स्थान पर थी. लेकिन पहले टेस्ट में जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका और भारत को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार बनी हुई है. कंगारू टीम अब तक खेले 3 मैचों में तीन जीत के बाद 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप है. इसके अलावा श्रीलंका तीसरे, पाकिस्तान पांचवे, इंग्लैंड छठवें और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Rising Stars 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में बड़ा ड्रामा, तीसरे अंपायर ने किया बड़ा ब्लंडर, भारतीय खिलाड़ी भड़के

Exit mobile version