Vistaar NEWS

WTC Final: चोट के बाद भी दूसरी पारी में कंगारुओं के सामने डटे रहे बावुमा, 27 सालों बाद ICC टूर्नामेंट में टीम को बनाया चैंपियन

Temba bavuma

टेम्बा बावुमा

WTF Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया WTC 2025 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया और डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 27 सालों से लगे ‘चोकर्स’ के दाग को भी धो दिया. पहली WTC ट्रॉफी जीतने के लिए टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 69 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में दो विकेट गिरने के बाद एडेन मार्करम (136) चौथे दिन अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने उतरे थे. टेम्बा बावुमा (66) ने एडेन का बखूबी साथ दिया लेकिन चौथे दिन ज्यादा कुछ नहीं कर सके और अपने स्कोर में एक रन जोड़कर आउट हो गए. लेकिन, कप्तान वाबुमा ने जिस जीवटता का परिचय दिया, उसने पहले दिन मार्करम के शतक की चमक को फीका कर दिया था.

चोट के बाद भी दूसरी पारी में डटे बावुमा

साउथ अफ्रीका कप्तान ने चोटिल होने के बाद बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मुकाबला किया और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. एक वक्त स्टार्क के झटके के बाद लगने लगा था कि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कहीं साउथ अफ्रीकी टीम सस्ते में न सिमट जाए. लेकिन मार्करम के साथ मिलकर बावुमा ने शानदार साझेदारी की और कंगारुओं की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया. बावुमा को भागने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मार्करम के साथ विकेटों की बीच दौड़ जारी रखी और कई दफे सिंगल-डबल लिया.

‘चोकर्स’ का टैग हटा

दक्षिण अफ्रीका को 27 सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था, जो आज जाकर खत्म हुआ है. कई बार यह टीम मजबूत दावेदार होते हुए भी या तो पहले ही रेस से बाहर हो जाती थी या फिर सेमी या फाइनल हार जाती थी. इस कारण उनको ‘चोकर्स’ का टैग मिल गया था, जिसे अबकी टीम हटाने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें: ‘क्षमता 33 हजार और स्टेडियम के बाहर 4 लाख लोग पहुंचे’, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार ने BCCI- RCB को जिम्मेदार ठहराया

27 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा

1998 में ढाका में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (बाद में नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी किया गया) जीतने के बाद से यह टीम कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. साल 2024 टी20 विश्व कप फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. एक वक्त मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाए रखने वाली टीम अंतिम ओवरों में एकदम लड़खड़ा गई और भारत ने वापसी करते हुए अपना दूसरी टी20 खिताब जीत लिया था.

वहीं 1999 के बाद 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सपने को तोड़ दिया था. हालांकि, WTC फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम ने इस बार कोई गलती नहीं की और आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.

Exit mobile version