Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में मौका मिलेगा?
लिस्ट ए में रनों की बौछार
यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक उन्होंने 32 लिस्ट ए मैचों में 1511 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. उनका यह प्रदर्शन बताता है कि वह वनडे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें भारतीय वनडे टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन उनके आंकड़े यह साबित करते हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस सीरीज में उन्होंने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा थे. इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास इस बात का संकेत देते हैं कि वह बड़े मैचों में दबाव को संभालने की क्षमता रखते हैं.
लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का फायदा
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग जोड़ी के प्रबल दावेदार हैं. लेकिन अगर प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जाता है, तो टीम को एक बेहतरीन लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का फायदा मिल सकता है. जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी और गिल की तकनीकी एक आदर्श संतुलन बना सकती है. ऐसे में टीम के लिए जायसवाल का चयन फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें: “विराट की वजह से युवराज सिंह का करियर जल्दी खत्म हो गया”, Robin Uthappa ने किया बड़ा दावा
क्या मिलेगा मौका?
यशस्वी जायसवाल के हालिया प्रदर्शन और उनकी प्रतिभा को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारतीय टीम में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में उन्हें शामिल करते हैं या नहीं.